श्रद्धेय अशोकजी सिंघल राष्ट्रीय प्रतिष्ठान का शुभारंभ पुरस्कार वितरण

रामनवमी के अवसर पर श्रद्धेय अशोकजी सिंघल राष्ट्रीय प्रतिष्ठान का शुभारंभ टिपटॉप प्लाझा के सभागृह में विहिप के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस समय उन्होनें श्री अशोकजी सिंघल के देश-धर्म- हिंदुत्व के लिए किए गए उल्लेखनीय कायार्ें पर प्रकाश डाला और अशोकजी सिंघल जी की प्रेरक स्मृतियों का जागरण करने में उक्त प्रतिष्ठान सफल होगा,ऐसा विश्वास जताया। इस दौरान वरिष्ठ हिंदुत्ववादी वक्ता, लेखक-अभ्यासक डॉ.सच्चिदानंद शेवडे जी को पहला श्रद्धेय अशोकजी सिंघल पुरस्कार से नवाजा गया।इसके साथ ही उन्हे 25 हजार रु. सहित स्मृती चिन्ह, शाल, श्रीफल, मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, कोंकण प्रांत अध्यक्ष देवकीनंदन जिंदल, डॉ.सच्चीदानंद शेवडे, स्वामी शास्त्री विज्ञानस्वरुप, स्वामी विवेकमणी, प्रतिष्ठान के प्रवर्तक संयोजक संजय ढ़वलीकर उपस्थित थे।इसके अलावा ठाणे जिला संघचालक अरविंद जोशी, टीजेएसबी बैंक के अध्यक्ष सी.नंदगोपाल मेनन, संचालक दिलीप सुले, कल्पना राइलकर, विद्याधर वैशपायन, रमाकांत अग्रवाल, विहिप के प्रशांत हरतालकर, अनिरुद्ध पंडित,संदिप तोंडापूरकर, नाना क्षीरसागर, रोहिणी बापट,सुनंदा अमरावतकर, भा.वा.दाते, संजीव ब्रह्मे,  विधायक निरंजन डावखरे, पां.रा.किनरे, प्रा.वरदराज बापट अदि अनेक मान्यवर विशेष रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply