
अमेरिका – ईरान की दुश्मनी जगजाहिर है।गाहेबगाहे अमेरिका ईरान को युद्ध की धमकी देकर डराने का प्रयास करता रहा है।लेकिन ईरान ने अमेरिका से डरकर अपने कदम पीछे नहीं खिंचे है और अमेरिकी युद्ध की धमकी के जवाब में कहा है कि हमारी सेना जंग के लिए तैयार है।बता दें कि ईरान के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन के घुसते ही ईरान ने उसे हवा में मार गिराया।जिससे भड़ककर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमला करने की मंजूरी दे दी लेकिन हमले के ठीक पहले उन्होंने रोक लगा दी।इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो इससे भारी तबाही मचेगी।इससे न केवल हिंसा बढ़ेगी बल्कि शरणार्थियों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।गौरतलब है कि अरब क्षेत्र में सबसे ताकतवर देश ईरान ही है।जिससे सऊदी अरब सहित सभी देश ख़ौफ़ खाते है।यदि अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध होगा तो सभी आसपास के देश सहित इजरायल व रूस भी इस युद्ध में कूद पड़ेंगे।देखते ही देखते यह युद्ध तीसरे विश्वयुद्ध में परिणित हो जाएगा।भारत भी हालत पर नजर बनाए हुए है।भारत ने अपने तेल टैंकरों की सुरक्षा के लिए ओमान की खाड़ी में 2 युद्धपोतों को तैनात कर दिया है।क्या अमेरिका की दादागिरी से अरब क्षेत्र में महायुद्ध की आग भड़क सकती है ? अपनी बेबाक राय दें