5 हजार और 10 हजार डॉलर के नोट पर प्रतिबंध
आज भले ही अमेरिका में सबसे बड़ा नोट 100 डॉलर का हो लेकिन एक जमाना था जब अमेरिका में दस हजार डॉलर और एक लाख डॉलर का भी नोट होता था. कब और क्यों हुआ ये बंद.
सिर्फ 100 डॉलर तक का ही नोट रखने का फैसला 1960 के दशक में लिया गया. 14 जुलाई 1969 को अमेरिका के वित्त मंत्रालय और फेडरल रिजर्व सिस्टम ने घोषणा की कि 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों का इस्तेमाल तुंरत प्रभाव से रोक दिया जाएगा क्योंकि इनका उपयोग बहुत कम हो रहा है. हालांकि 1969 के साल में ये नोट जारी किए जाते रहे. इन्हें 1945 में आखिरी बार प्रिंट किया गया था.
अमेरिका में जो सबसे बड़ा नोट सरकार ने छापा था वह एक लाख डॉलर का गोल्ड सर्टिफिकेट था. यह सीरीज 1934 में बनी थी. ये नोट 18 दिसंबर 1934 से लेकर 9 जनवरी 1935 तक छापे गए. ये सिर्फ अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक के ट्रेजरर यानी खजांची ही दे सकते थे और वह भी इतने ही मूल्य की सोने की ईंटें दिए जाने पर. ये नोट सिर्फ इन रिजर्व बैंकों के बीच लेन देन के लिए इस्तेमाल होते थे. आम जनता के लिए ये नहीं थे.
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम शुरू होने के कारण बहुत ज्यादा कैश लेने देने की प्रथा धीरे धीरे कम हो गई. काले धन और अवैध ड्रग्स के कारोबार में इस्तेमाल होने की शंका के मद्देनजर अमेरिका आने वाले दिनों में भी बड़े नोटों के इस्तेमाल का कोई इरादा नहीं रखता.
1= 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके बेटे लुई फ्रांस के राजा बने.
2= 1456 – हंगरी ने ऑटोमन साम्राज्य को हरा दिया था.
3= 1536 – फ्रांस एवं पुर्तागल ने स्पेन के खिलाफ लियोंस के नौसैनिक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
5= 1636 – मुगल बादशाह शाहजहां ने औरंगजेब को दक्कन का वायसराय नियुक्त किया.
6= 1789 – फ़्रांसिसी क्रांति की शुरुआत हुई. कान्ति के दौरान बास्टिल की ऐतिहासिक जेल पर पेरिस की जनता ने अधिकार करके उसके बड़े भाग को तबाह कर दिया..
7= 1798 – अमेरिकी कांग्रेस ने ‘राजद्रोह एक्ट’ को मंजूरी दी. इसके बाद सरकार के खिलाफ गलत या भ्रम फैलाने वाली बात लिखना, छापना या बोलना अपराध बन गया.
8= 1850 – कृत्रिम तौर पर (मशीन द्वारा) जमाई गई बर्फ का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन.
9= 1853 – न्यूजीलैंड में पहले आम चुनाव हुए.
10= 1861 – कॉट लिंग नामक अमरीकी व्यक्ति ने अतीत के अविष्कारों के अनुभवों और अनुसंधानों का प्रयोंग करके हथियार के रूप में मशीनगन को बनाया.
11= 1864 – अमेरिका के मोन्टाना प्रांत की राजधानी हेलेना में सोने की खोज.
12= 1900 – यूरोपीय गुट ने चीन में बॉक्सर विद्रोहियों के कब्जे से तिएन्तसिन को वापस लिया.
13= 1914 – पहले तरल ईंधन आधारित रॉकेट की डिजाइन का पेटेंट रॉबर्ट एच गोगार्ड ने हासिल किया.
14= 1927 – हवाई द्वीप में विमान की पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू हुई.
15= 1933 – नाजी पार्टी ने जर्मन नागरिकों का जबरन नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया.
16= 1940 – द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी के बमवर्षक विमानों ने स्वेज पर बमबारी किया.
17= 1951 – CBS चैनल पर घुड़दौड़ के रूप में किसी खेल कार्यक्रम का पहली बार रंगीन प्रसारण किया गया.
18= 1958 – इराक़ में जनरल अब्दुल करीम के विद्रोह के बाद राजशाही व्यवस्था का अंत और प्रजातंत्र की स्थापना हुई.
10= 1965 – मंगल के पास से गुजरने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ने किसी दूसरे ग्रह की पहली क्लोज अप तस्वीरें खींची.
20= 1969 – जयपुर में मालगाड़ी और पसेंजर ट्रेन की टक्कर में 85 लोगों की मौत.
21= 1969 – अमेरिका के वित्त मंत्रालय और फेडरल रिजर्व सिस्टम ने 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों का इस्तेमाल बहुत कम होने के कारण तुंरत प्रभाव से रोकने की घोषणा की.
22= 1972 – तत्कालीन सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
23= 1976 – अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने जिमी कार्टर को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया.
24= 1979 – यूएसएसआर ने अपना नाभिकीय टेस्ट किया था.
25= 1987 – ताइवान में 37 वर्षों के बाद मार्शल कानून समाप्त.
26= 1996 – सं.रा. अमेरिका ने पाकिस्तान को ब्राउन संशोधन के अंतर्गत हथियार भेजने प्रारम्भ किये.
27= 1999 – मेकरी मोरीटा पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री नियुक्त.
28= 2003 – रूस की येलेना इसिनबायेवा ने महिला पोल वाल्ट में नया विश्व रिकार्ड बनाया.
29=2007 – फ़िलिस्तीन के प्रधानमंत्री सलम फ़याद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
30= 2008 – नेपाल की कार्यकारी संसद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन वाले संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी.
31= 2008 – वेनेजुएला की डायना मेंडोजा ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता.
32= 2014 – इंग्लैंड के चर्च ने महिलाओं को भी बिशप बनाने के पक्ष में वोट किया.
33= 2014 – मिस्र की सरकार ने इजरायल और गाजा के बीच जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा.
34= 2015 – नासा का न्यू हॉरिजन प्लूटो पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना.
1= सिखों के आठवें गुरु, गुरु हर किशन का जन्म 1656 में हुआ था.
2= प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गणेश आगरकर का जन्म 1856 में हुआ था.
3= प्रसिद्ध राष्ट्र भक्त, स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार “देशबंधु गुप्त” का जन्म 1900 में हुआ था.
4= प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्त का जन्म 1902 में हुआ था.
5= प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के प्रथम मुख्यमंत्री ई. एम. एस. नमबूद्रिपद का जन्म 1909 में हुआ था.
6= नौवीं लोकसभा के सदस्य के. कालीमुत्तु का जन्म 1942 में हुआ था.
7= टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गज और देश के बड़े उद्योगपति शिव नादर का जन्म 1945 में हुआ था.
1= हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक मदन मोहन का निधन 1975 में हुआ था.
2= प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री लीला चिटनिस का निधन 2003 में हुआ था