हिंदी विवेक मासिक पत्रिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल पेडणेकर को ‘क्रिया शिरोमणि पुरस्कार’

मुंबई. हिंदी विवेक मासिक पत्रिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमोल पेडणेकर को पत्रकारिता एवं समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सद्गुरु मंगेशदा क्रिया योग फाउन्डेशन द्वारा ‘क्रिया शिरोमणि पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि अमोल जी गत ३ दशकों से पत्रकारिता के माध्यम से समाजसेवा, राष्ट्रसेवा में अनवरत लगे हुए है. राजनीति, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, और आर्थिक क्षेत्र के वे जानकार है. हिंदी विवेक मासिक पत्रिका को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है.

सद्गुरु मंगेशदा क्रियायोग फाउन्डेशन एक धर्मादाय संस्था है. इसकी स्थापना परमपूज्य सद्गुरु योगिराज डॉ. मंगेशदा ने की थी. उक्त संस्था के विश्व भर में कुल ९३ केंद्र है. जिसके माध्यम से सद्गुरुजी के निस्वार्थ प्रेम, क्रिया योग, क्षमाशीलता, शांति, सद्भाव का संदेश प्रसारित किया जाता है. आगामी दि. २४ अक्टूबर को श्रद्धेय सद्गुरु डॉ. मंगेशदा जी का जन्मदिवस है और इसी दिन फाउन्डेशन का वार्षिक दिवस भी मनाया जाता है. इस अवसर पर पु. ल. देशपांडे सभागृह, रविन्द्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी मुंबई में शाम ७.३० बजे एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और सामाजिक क्षेत्र में महान योगदान देने वाले लोगों को पुरुस्कृत किया जाएगा.

Leave a Reply