श्रीमंत राजमाता विजयाराजे शिंदे की पुण्यतिथि

अपंग कल्याणकारी शिक्षण संस्था व शंसोधन केंद्र की ओर से पुणे स्थित वानवडी क्षेत्र में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे शिंदे की १९वीं पुण्यतिथि मनाई गई और उनके उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई.

संस्था के कार्याध्यक्ष एड. मुरलीधर कचरे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि जैसे हमारी माता निस्वार्थ भाव से हमारा लालन, पालन – पोषण करती है इसलिए वह हमारी आदर्श होती है. उसी तरह सभी समाज के लोगों की देखभाल और पालन – पोषण करनेवाली को हम राजमाता के नाम से जानते है और उन्हें राजमाता कहकर सम्मानित करते है. ऐसे ही एक ममतामयी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे शिंदे का स्मरण हमें सदैव करना चाहिए. हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके दिखलाये मार्ग पर चलना चाहिए और गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए तथा उन्हें आधार देना चाहिए, उनकी देखभाल करनी चाहिए.

इस समय संस्था की मुख्याध्यापिका श्रीमती शिवानी सुतार, विद्यालय के शिक्षक, छात्र – छात्राए एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply