सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का आयोजन

चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से बीते दिनों अंधेरी स्थित कानोसा हाई स्कुल में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और आत्मरक्षा के गुर सीखे। उक्त फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं पूर्व मिसेज एशिया श्रीमती पिंकी राजगडिया ने बताया कि हमारी संस्था समाज की सेवा के लिए समर्पित है। विशेष रूप से हमारी युवा बेटियों के लिए उन्हें और अधिक मजबूत और आत्म निर्भर बनाने के लिए। अपने नाम के अनुरूप, फाउंडेशन का उद्देश्य प्रत्येक छात्रा के भीतर “चिंगारी” और “शक्ति” को प्रज्वलित करना है ताकि वे जीवन में प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए आंतरिक रूप से मजबूत और सक्षम बन सकें।

मेडिसिन, व्यवसाय, कला और सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों द्वारा हमारे फाउंडेशन का संरक्षण किया जाता है। हम अपनी युवा बेटियों को साहसी और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आत्मरक्षा शिविरों को बढ़ावा देना चाहते हैं।

 

Leave a Reply