सुरक्षित महिला विशेषांक- मार्च २०२०

भारतीय महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आत्मसम्मान, स्वावलंबन, रोजगार, स्वरोजगार, व्यवसाय, आर्थिक उन्नति आदि विषयों को केंद्र में रखकर ‘सुरक्षित महिला विशेषांक’ प्रकाशित किया गया है. महिलाओं से धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक भेदभाव, घरेलु हिंसा, अत्याचार, प्रताड़ना, शोषण, बलात्कार की मानसिकता और उसका निदान, महिला उद्यमिता का विकास, सबलता से होगा महिला सशक्तिकरण, महिलाएं बीमारी से कैसे बचे ? तथा ‘वीरांगनाओं की भूमि है भारत’ में महिलाओं के शौर्य, पराक्रम को ऐतिहासिक रूप से दर्शाया गया है. इसके अलावा कहर कोरोना वायरस का, सीएए विरोध की वास्तविकता, किसने रची शाहीन बाग़ की साजिश ?, केजरीवाल जीते नहीं, जिताए गए!, भाजपा नेतृत्व आत्मपरीक्षण करें एवं निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी क्यों ? नामक शीर्षक से प्रकाशित समसामयिक आलेख पाठकों के लिए विशेष रूप से पठनीय व ज्ञानवर्धक है. समाज, संस्था और सरकार, मिलकर करें नए भारत का निर्माण आलेख देश के विकास हेतु प्रासंगिक है और इसके साथ ही कार्टून और समाचार आकर्षण के केंद्र है. विशेषांक का कवर पृष्ठ एवं आंतरिक पृष्ठों की साज सज्जा बेहद रोचक व नूतन है. आज ही हिंदी विवेक का यह विशेषांक जरुर पढ़े…

Leave a Reply