जानिए कौन से राज्य से पूरी तरह खत्म हुआ कोरोना वायरस?

हेडलाइन
  • गोवा से खत्म हुआ कोरोना संक्रमण
  • संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज 
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
  • संक्रमण के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन
पूरा देश कोरोना वायरस की लड़ाई में जोर शोर से लगा हुआ है कुछ राज्यों की हालत तो इतनी गंभीर है कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि कोरोना पर कैसे रोक लगाई जाए? संक्रमण के क्षेत्र में महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर रही है। टूरिस्ट प्लेस के लिए फेमस गोवा पहला ऐसा राज्य बना जिसने कोरोनावायरस पर पूरी तरह से विजय प्राप्त कर ली। आपको बता दें कि गोवा में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गोवा में 3 अप्रैल को कोरोना का आखरी केस आया था उसके बाद एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी दी उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गोवा में संक्रमण का एक भी व्यक्ति नहीं है। संक्रमण को खत्म करने में जनता का बड़ा सहयोग मिला है लेकिन हमें 3 मई तक लॉक डाउन और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा जिससे हमें अंत समय तक कोई नया केस देखने को ना मिले। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना के दौरान काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों और हॉस्पिटल स्टाफ को बार-बार धन्यवाद दिया और उनके काम की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना इन लोगों के सहयोग से यह संभव हो पाना मुश्किल था। गोवा से कोरोना का खत्म होना राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार के लिए भी एक राहत की खबर है क्योंकि गोवा टूरिस्ट प्लेस है जिससे यहां आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। गोवा में संक्रमण बढ़ने से यहां का स्थानीय रोजगार प्रभावित होता है जिसका असर लोगों पर पड़ता है।

Leave a Reply