जम्मू-कश्मीर के क्रालगुंद में CRPF पर हमला, 3 जवान शहीद 7 घायल

  • जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों पर हमला
  • आतंकी हमले में CRPF के तीन जवान शहीद घायल
  • सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी 
  • अतिरिक्त सेना बल मौके पर उपस्थित 

जम्मू कश्मीर में सोमवार को CRPF की एक टुकड़ी पर आतंकियों की तरफ से हमला कर दिया गया जिसमें जवान शहीद हो गये जबकि करीब जवान बुरी तरह से घायल बताए जा रहे है। वहीं सेना और आतंकियो के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त सुरक्षाबल भी मौके पर पहुच गया है। यह हमला जम्मू-कश्मीर के क्रालगुंद इलाके में उस समय हुआ जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान पेट्रोलिंग पर थे। आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही जवान उनके पास पहुचें उन्होने गोलीबाीर शुरु कर दी जिसमें तीन जवान शहीद हो गये जबकि जवान बुरी तरह से घायल हो गये।

इससे पहले अभी पांच जवानों की चिता की आग ठंगी भी नही हुई थी कि सोमवार को फिर से तीन जवान देश के लिए मरमिटे। जम्मू कश्मीर में ही सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे जिन्हे रविवार को मुखाग्नि दी गयी थी। कर्नल आशुतोष शर्मा अपनी पांच लोगों की टीम के साथ उस घर में घुसे थे जहां आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना रखा था। ऑपरेशन के दौरान कर्नल आशुतोष की टीम आतंकियों को मारने में कामयाब रही लेकिन कर्नल खुद की इस ऑपरेशन में शहीद हो गये। सेना ने अपने इस ऑपरेशन में दो बड़े अधिकारियो को खोया था इससे पहले 2015 में अधिकारी रैंक का जवान शहीद हुआ था। पिछले कुछ दिनो से घाटी में आतंकी घटनाओं में फिर से तेजी देखने को मिल रही है इससे पहले भी घाटी में कई बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिल चुकी है। 

Leave a Reply