लॉक डाउन 5.0: 30 जून तक बढ़ा लॉक डाउन, खुलेंगे धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल

  • सरकार ने लॉक डाउन 5.0 के लिए निर्देश किये जारी 
  • 1 जून से 30 जून तक लागू होगा लॉक डाउन का पांचवां चरण 
  • धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खुलने की मिली छूट 
  • सरकार ने नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा

देश में जारी महामारी को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन 5.0 की गाइड लाइन जारी कर दी। लॉक डाउन का चौथा चरण कल समाप्त हो रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र की तरफ से यह कदम उठाया गया है। सरकार की तरफ से लॉक डाउन 5.0 की समय सीमा 1 जून से 30 जून निर्धारित की गयी है। वैसे लॉक डाउन के पांचवें चरण की बात करें तो इसमें ज्यादातर चीजों से बैन को खत्म कर दिया गया है और लोगों को बाहर निकलने के लिए छूट दे दी गयी है लेकिन इस दौरान सभी से जरुरी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है और यह राज्य सरकरों पर छोड़ा गया है कि लोगों से कड़ाई से पालन करवाया जाए। सरकार की तरफ से रात में लगने वाले कर्फ्यू का समय भी बदला गया है और पांचवे चरण के तहत यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा और इसे 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉक डाउन का पांचवां चरण 1 जून से शुरु हो रहा है लेकिन 8 जून से जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश शुरु हो रही है।
लॉक डाउन 5.0 में क्या क्या खुला
  • 8 जून से शॉपिंग मॉल खुलेंगे
  • 8 जून से से कड़े नियमों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे  
  • 8 जून से होटेल और रेस्टोरेंट खुलेंगे  
  • सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरुरी होगा
  • यात्रा के दरौान भी मास्क पहनना जरुरी होगा 
  • सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटखा खाने पर पाबंदी 
  •  कंटेनमेंट ज़ोन में छूट नहीं मिलेगी
सरकार ने पांचवें चरण के दौरान तमाम छूट दी है लेकिन अभी भी मेंट्रो, सिनेमा हाल, जिम और स्कूलों पर राहत नहीं दी गयी है सरकार के मुताबिक इन पर जुलाई में फैसला लिया जायेगा। सरकार की तरफ से राजनैतिक रैलियों पर भी पाबंदी जारी है और किसी भी राजनीतिक पार्टी को बड़ा सम्मेलन करने की इजाजत नहीं दी गयी है। सरकार के इस नये लॉक डाउन के नियमों को देखते हुए यह साफ हो रहा है कि सरकार अब किसी भी तरह की पाबंदी को लागू नहीं करना चाहती है। देश की खराब होती अर्थव्यवस्था और लोगों की बुरी हालत को देखते हुए अब लोगो को सावधानी के साथ बाहर निकलना ही होगा। इससे पहले सरकार ने ट्रेन और हवाई यात्रा को लेकर छूट दे दी थी।

Leave a Reply