कोरोना के मरीजों के लिए विशेष बिस्तर

अनुरूप पैकेजिंग लिमिटेड में हमने कोरोना से पीडित मरीजों के लिए विशेषकर अस्पतालों के लिए कोरोगेटेड पेपर से बने बिस्तर बनाने शुरू किए हैं। इनका आकार लंबाई में 6 फीट और चौडाई में 4 फीट है। इन बिस्तरों को आसानी से मोडा जा सकता है, जिसके कारन इन्हें ला लेजाना आसान है। चुंकि एक कोरोना के मरीज का उपयोग किया हुआ बिस्तर अन्य कोई उपयोग नहीं कर सकता उसे फेंक देना पडता है, अत: हमने डिस्पोजेबल बिस्तर बनाए हैं। अनुरूप पैकेजिंग में हम लोग लगभग 1000-1200 बिस्तर रोज बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास कोरोना के विरुद्ध इस लडाई में समाज की अवश्य सहायता करेगा।

Leave a Reply