अपंग कल्याणकारी संस्था ने क्वारंटीन वॉर्ड के लिए अपनी इमारत दी

पुणे के वानवडी परिसर में स्थित अपंग कल्याणकारी संस्था दिव्यांग बच्चों के सक्षमीकरण करने के लिए प्रयासरत है। यहां देशभर से दिव्यांग बच्चे आते हैं। विद्यालय तथा छात्रावास की सुविधा से युक्त इस संस्था का यह प्रयास रहता है कि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में वापिस लाया जाए। अभी कोरोना काल में संस्था लोगों द्वारा यह समयानुकूल निर्णय लिया गया कि सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया जाए जिससे कोरोना का खतरा बच्चों को न रहे। बच्चों के घर जाने के बाद छात्रावास की इमारत खाली रह गई थी। संस्था के कार्यवाह मुरलीधर कचरे ने पुणे महानगर पालिका से संपर्क करके इस इमारत को क्वारंटीन वॉर्ड बनाने की इच्छा जताई और अब यहां 40 बिस्तरों का कोरोना के मरीजों के लिए क्वारंटीन वॉर्ड बनाया जाएगा।

Leave a Reply