जनकल्याण समिति, कोकण प्रान्त द्वारा राशन किट का वितरण

कोकण प्रान्त के अंतर्गत 27 जिले आते है और उसमें से मुंबई में 16 जिले आते है। इन सभी क्षेत्रों में संघ द्वारा बड़ी संख्या में सेवा कार्य चलाये जा रहे हैं।प्रमुख रूप से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, खाद्य पदार्थ, रक्तदान करना, डायलेसिस एवं गर्भवती महिलाओं को वाहन उपलब्ध कराना, डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध कराना आदि सेवा कार्य किये जा रहे है। हमारे साथ बड़ी संख्या में सहयोगी संस्थाएं अपनी सेवाएं दे रही है।गोरेगांव विभाग अंतर्गत बोरीवली, मार्वे, दिंडोशी और ओशिवरा जिला में 1 लाख 30 हजार से अधिक खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया है। इसके आलावा 23000 से अधिक राशन किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया है।मलाड स्थित समर्पण ब्लड बैंक में 177 लोगों ने रक्तदान किया है। 1500 से अधिक माक्स और सेनिटाइजर का वितरण किया गया है।पार्ले विभाग अंतर्गत सहार,विद्यानगरी, दांडेेशर और कुर्ला
जिला में 6 हजार से अधिक खाद्य पदार्थ वितरित किये गए है और 7 हजार से अधिक राशन किट जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किया गया है।यहां पर 137 लोगों ने रक्तदान किया है और 500 से अधिक मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया है।उसी तरह परेल एवं घाटकोपर विभाग में भी सेवा कार्य किये गए है। भटके विमुक्त समाज को भी सहायता प्रदान की गई है। केशव सृष्टि माय ग्रीन सोसायटी सहित अन्य सहयोगी के संगठनों के साथ मिलकर और उनसे समन्वय स्थापित कर हमने सेवा कार्य किये है।मुंबई में कुल 55 लाख से अधिक खाद्य पदार्थ के पैकेट का वितरण किया गया है। लगभग 41 हजार परिवारों को राशन किट प्रदान की गई है। 310 लोगों ने रक्त दान किया है। केईएम अस्पताल में हमने 70 पीपीई किट दिए है। नायर हॉस्पिटल, वाडिया अस्पताल, गोवंडी अस्पताल, पार्क साईट व पवई पुलिस स्टेशन आदि जगहों पर खाद्य पदार्थ एवं सुरक्षा सामग्री बांटी गई है। अस्पताल में बाहर से आनेवाली नर्सों की रहने की व्यवस्था हमने चांदिवली में की है और वाहन द्वारा हमारे कार्यकर्ता पिकअप और ड्रॉप कर रहे है। कुल 16 नर्सेस की देखभाल की व्यवस्था हमने की है। डायलेसिस   के कुल 70 मरीजों को हम वाहन की सुविधा प्रदान कर रहे है।कोंकण क्षेत्र अंतर्गत वसई, पालघर, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, अंबरनाथ, कुलाबा, रायगड, उत्तर रत्नागिरी, दक्षिण रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले आते है। वहां पर 57 हजार से अधिक फूड पैकेट बांटे गए है। और 16 हजार से अधिक परिवारों को राशन किट बांटे गए है। कुल 62 लोगों ने रक्तदान किया है। 4 हजार से अधिक मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए है। वसई में पुलिस कर्मियों को रोजाना 1250 चाय प्रदान की जाती है।

Leave a Reply