दूसरा गांधी!- मई २०११

इस बार की आवरण कथा देश के सबसे बड़े जनांदोलन का नेतृत्व कर रहे दुसरे गांधी यानि अन्ना हजारे पर आधारित है. इसमें अन्ना की आंधी, असंतोष का प्रेशर कुकर, चेहरे की तलाश, अन्ना कहते है, आन्दोलन के चेहरे, भ्रष्टाचार के जाल में फंसा कानून आदि शीर्षकों से प्रकाशित आलेख शामिल है. विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, भाजपा नेता सुधीर मुनगुटीवार और दी कल्याण जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन आघारकर का साक्षात्कार बेहद उपयोगी व आकर्षण के केंद्र है. इसके अलावा सेवा और श्रध्दा के प्रतिक सत्य साईं, इतिहास, स्वास्थ्य, साहित्य, कहानी, व्यंग्य, पर्यावरण, अभ्यारण्य आदि विषयों पर सारगर्भित जानकारियां इस अंक में शामिल की गई है.

Leave a Reply