बिहार के 11 जिलों में फिर लगा लॉकडाउन, कड़े नियमों से साथ खुलेंगी दुकानें

  • बिहार सरकार ने 11 जिलों में किया लॉकडाउन
  • राजधानी पटना 16 जुलाई तक हुई बंद
  • राज्य में बढ़ते संक्रमण के बाद नीतीश सरकार ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। बिहार सरकार ने राजधानी पटना सहित कुल 11 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। बाकी राज्यों के साथ साथ बिहार में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है। दरअसल महानगरों से उत्तर प्रदेश और बिहार आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है दूसरे राज्यों में नौकरी की तलाश में गये मजदूर और नौकरी करने वाले लोगों ने संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घरों की तरफ रुख किया है इससे लगातार यूपी और बिहार में लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और उसके साथ ही संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। 
 
लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी सामानों की बिक्री जारी रहेगी। सरकार की तरफ से आदेश में कहा गया कि दवा, राशन, सब्जी, कृषि सामान, और मछली की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकाने बंद रहेगी। सरकार ने इन दुकानों को भी अलग अलग समय पर खोलने का निर्णय किया है। जानकारी के मुताबिक दवा और राशन की दुकानों को दोपहर तक के लिए खोला जायेगा जबकि सब्जी और बाकी दुकानों को दोपहर के बाद शाम 5 बजे तक खोलने को कहा गया है। 
 
बिहार में जिन 11 जिलों में लगाया गया लॉकडाउन
 
पटना      10 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा
मुंगेर       10 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा
मधेपुरा    10 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा
बक्सर      10 जुलाई से 12 जुलाई तक लागू रहेगा
नवादा      10 जुलाई से 12 जुलाई तक लागू रहेगा
खगड़िया  10 जुलाई से 14 जुलाई तक लागू रहेगा
बेगूसराय  11 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा 
नालंदा     11 जुलाई से 15 जुलाई तक लागू रहेगा
 
पश्चिमी चंपारण    9 जुलाई से अगले आदेश तक लॉकडाउन रहेगा
पूर्वी चंपारण       8 जुलाई से 14 जुलाई तक लागू रहेगा
पूर्णिया              10 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा
 
बिहार में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच चुकी है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी है। ऐसे में सरकार समय से पहले ही एहतियात बरतना चाहती है जिससे किसी बड़ी अनहोनी को होने से रोका जा सके। 

Leave a Reply