१५५ वर्ष पुराना ‘सार्वजनिक वाचनालय कल्याण’ फिर से शुरू

विगत १५५ वर्ष पुरानी परम्परा से चलते आये ‘सार्वजनिक वाचनालय कल्याण’ गत 7 माह से कोरोना संकट के कारण बंद रखा गया था. लोक डाउन के समय वाचनालय बंद होने से वाचनालय को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा.

वाचनालय के वर्तमान अध्यक्ष राजीव जोशी, सह सचिव भीकू बारस्कर, ट्रस्टी एड. सुरेश पटवर्धन ने भिवंडी के सांसद कपिल पाटिल को पत्र द्वारा निवेदन किया था. जिसका प्रतिसाद देते हुए उन्होंने २ लाख रूपये का आर्थिक सहयोग देकर वाचनालय शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बीते 10 नवंबर को सांसद कपिल पाटिल ने वाचनालय में सदिच्छा भेंट दी, उस समय वाचनालय की ओर से उनका हार्दिक स्वागत किया गया और तत्काल एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में वाचनालय के संस्थापक राव बहादुर साठे के परपोते वामनराव साठे एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिद्रे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply