चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (10 दिसम्बर 1878 – 25 दिसम्बर 1972)
* इनका जन्म तमिलनाडु के सलेम जिले के थोरापल्ली नामक गांव में हुआ था।
* राजाजी नाम से भी जाने जाते हैं।
* वे वकील, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक थे।
* वे स्वतन्त्र भारत के द्वितीय गवर्नर जनरल और प्रथम भारतीय गवर्नर थे।
* 10 अप्रैल 1952 से 13 अप्रैल 1954 तक वे मद्रास प्रांत के मुख्यमंत्री रहे।
* वे दक्षिण भारत के कांग्रेस के प्रमुख नेता थे, किन्तु बाद में वे कांग्रेस के प्रखर विरोधी बन गए तथा स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की।
* उन्होंने दक्षिण भारत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत कार्य किया।