रमेश पंतगे जी का सम्मान

आज समरसता विषय देशभर में व्याप्त है। परंतु उसकी शुरूआत महाराष्ट्र में वर्ष 1983 में हुई। ‘सामाजिक समरसता मंच’ नाम से ये काम शुरू हुआ था। अनेक समस्याओं का सामना करते हुए शुरुआती दौर के कार्यकर्ताओं ने समरसता आंदोलन को खड़ा किया। उनमें कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान अभ्यासवर्ग में किया गया। स्व. दत्तोपंत ठेंगडी, स्व.दामूअण्णा दाते, स्व.नामदेवराव घाटगे, स्व.मोहनराव गवंडी, स्व. प्रतापशेठ किनवडेकर इत्यादि दिवंगत कार्यकर्ताओं का स्मरण किया गया। बाद में सर्वश्री रमेश पतंगे, भि.रा.इदाते, रमेश महाजन, रमेश पांडव, श्याम अत्रे, देवजीभाई रावत, अशोक मोढे इत्यादि मान्यवरों का सम्मान रा.स्व.संघ के सरसंघचालक मा. मोहन भागवत जी के करकमलों द्वारा किया गया।

Leave a Reply