पहेली – मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं सकती हूँ और न ही बिना हिलाए हिल सकती हूँ लेकिन मैं सबको आराम जरूर देती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – कुर्सी
😂😂😂😂😂😂😂
पहेली – मेरी आँखें हैं लेकिन मैं देख नहीं सकती हूँ. मेरे कान हैं लेकिन मैं सुन नहीं सकती हूँ. मेरी नाक है लेकिन मैं सूंघ नहीं सकती हूँ. मेरा मुँह भी है लेकिन मैं खा नहीं सकती हूँ. यहाँ तक कि मेरे हाथ और पैर भी हैं लेकिन फिर भी न मैं किसी को पकड़ सकती हूँ और न ही मैं चल सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – गुड़िया
😂😂😂😂😂😂😂
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अन्दर खाते हैं ?
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – गोता
😂😂😂😂😂😂😂