दिल्ली का शराब घोटाला 

Continue Readingदिल्ली का शराब घोटाला 

 पुरानी नीति में जहां शराब की बिक्री  प्रतिमाह = 132 लाख लीटर थी तो नई शराब नीति में प्रतिमाह शराब की बिक्री =245 लाख लीटर हो गई। इस बिक्री को बढ़ाने के लिए बाकायदा पीने बाले की उम्र घटाकर 18 साल और समय बढाकर रात्रि 3 बजे तक कर  दिया गया.... ड्राई डे 31 से कम करके सिर्फ़ 3 दिन कर दिए..... जिससे शराब की खपत कम से कम  8-10 % और बढ़ गई..... अब आप समझ गए होंगे कि ये कितना बड़ा  और प्रचंड घोटाला है  और कितनी बड़ी कमाई सुसो & केजु कॉकस ने की है जिसकी बजह से चीफ सेक्रेटरी को एलजी से  सीबीआई जांच के लिए कहना पड़ा..... ये हाल उस पार्टी का है जो राजनीति से भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करके प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी। परन्तु उसकी दाड़ी तो तिनकों से भरी निकल रही है.....भ्रष्टाचारी कोई भी हो ,बचना नहीं चाहिए।

End of content

No more pages to load