जब हिंदी में बनाना हो करियर, तो ये टिप्स आएंगी काम

यह तो सभी जानते हैं कि हमारे देश में इंग्लिश का इस्तेमाल बोलचाल की भाषा में मुख्य रूप से होता है। खास तौर पर बड़े शहरों में इंग्लिश के बिना आपका कोई काम नहीं हो सकता। लेकिन इसकी वजह से हिंदी भाषा की शुद्धता और उपयोग में दिन पर दिन कमी आती दिखाई दे रही है। हिंदी हमारी मातृभाषा है, जिसका इस्तेमाल सभी बचपन से करते हैं, लेकिन जब कामकाज की बात आती है, तो हिंदी का महत्त्व कम हो जाता है। यदि आप सोचते हैं कि करियर बनाने के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है, तो आप गलत है। हिंदी भाषा में महारत हासिल कर के भी आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हिंदी भाषा के करीब लाएगी।

टीचर

आज के दौर में जहां अंग्रेजी के बहुत अधिक उपयोग से हिंदी की शुद्धता पर सीधा असर पड़ा है, वहीं शुद्ध हिंदी की आवश्यकता भी बड़ी है। इसलिए हिंदी टीचिंग सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सितारे, मॉडल, सिंगर और विदेशी मेहमानों इत्यादि के भी काम आ सकती है। यदि आप हिंदी टीचिंग की क्लास लेना चाहे, तो ऐसे बड़े क्लाइंट की मदद कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति हिंदी भाषा में एक्सपर्ट है, तो अच्छे खासे पैसे कमा सकता है। बॉलीवुड फिल्मों में आने वाले कलाकार हमेशा भारतीय नहीं होते, अक्सर हम विदेशी कलाकारों को भी बॉलीवुड में काम करते हुए देखते हैं। ऐसे कलाकारों को हिंदी सिखा कर आप उनकी पर्सनल कोचिंग ले सकते हैं। साथ ही जो विदेशी भारत आकर हिंदी सीखना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए भी हिंदी टीचिंग की जा सकती है। इससे उनकी भाषा संबंधी दिक्कतें दूर की जा सकती है।

इसके लिए आपको टीचिंग सम्बन्धी एग्जाम देने की जरूरत होती है। इस टेस्ट में पास होने के बाद आप हिंदी टीचिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन वहीं यदि आप हायर लेवल पर हिंदी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको नेट और पीएचडी करनी होगी। इसकी मदद से आप यूनिवर्सिटी, कॉलेज और ऑनलाइन टीचिंग के जरिए भी अपना करियर बना सकते हैं।

ट्रांसलेटर 

यदि आप हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं की समझ रखते हैं, तो ट्रांसलेटर का जॉब आपके लिए एक अच्छा और कमाऊ उपाय हो सकता है। आज के दौर में कई बड़ी कंपनियां है, जो रीजनल लैंग्वेज में मौजूद कंटेंट को हिंदी में बदलना चाहती हैं। इन कंपनियों के रिसर्च पेपर, किताब और स्क्रिप्ट इत्यादि का ट्रांसलेशन हिंदी में करने की ज़रूरत होती है। इसीलिए वे हिंदी ट्रांसलेटर को नियुक्त करते हैं। यदि आप को हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी महारत हासिल है, तो इस क्षेत्र में आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

डबिंग आर्टिस्ट 

यदि आप अन्य भाषाओं को अच्छी तरह से समझ लेते हैं, तो डबिंग आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। बच्चों के लिए मौजूद कार्टून चैनल और हिंदी विज्ञापनों के लिए ऐसे डबिंग आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। आज के दौर में कई भाषाओं में फिल्में बनाने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए यदि आप इन भाषाओं को बेहतर समझ सकते हैं, तो हिंदी में आप डबिंग आर्टिस्ट की जॉब पा सकते हैं।

स्टेनोग्राफर 

यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो हिंदी स्टेनोग्राफर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट साबित होगी। सैलेरी की बात करें, तो स्टेनोग्राफर की सैलरी भी अच्छी खासी होती है और इसमें महारत हासिल करने के लिए आपको कम खर्च करना पड़ता है। स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है। इसकी परीक्षा पास करने के बाद आप स्टेनोग्राफी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर को अखबारों, सरकारी संस्थाओं और कोर्ट में जॉब मिलती है। चयन आयोग द्वारा अलग-अलग सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर के पद की नियुक्ति की जाती है।

यदि आप हिंदी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह करियर ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित होंगे।

Leave a Reply