अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडक़र के बड़े भाई नारायण पराडक़र का बुधवार को भोपाल में हृदयाघात से निधन हो गया।
भोपाल स्थित कोरलवुड रेसीडेंसी निवासी 86 वर्षीय स्व.पराडक़र कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को सायं 5 बजे के करीब उन्हें घर पर हृदयाघात आया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त स्व.नारायण पराडक़र दो पुत्र आनंद और अमित पराडक़र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिवार को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे