अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सभा ग्वालियर द्वारा सम्बद्ध अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री काका श्रीधर जी पराड़कर द्वारा लिखित पुस्तक “तत्त्वमसि” का विमोचन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में किया गया और कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
‘तत्वमसि’ पुस्तक का लोकार्पण रा. स्व. संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के मुख्य आतिथ्य, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता, साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद्र त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी, कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू अरविंद दुबे की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर (काका जी) एवं अन्य वरिष्ठजनों ने सारगर्भित उद्बोधन देकर सभा को प्रसन्नचित्त कर दिया। प्रांत अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव ने सभी का आभार व्यक्त किया।