पुरातात्विक अध्ययन के लिए ब्रश एवं अन्य उपकरण

 

अमन कुंदर, कक्षा 10 जीएम विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, उडुपी, कर्नाटक

अमन एक ऐसा हैंड टूल लेकर आए हैं जिससे छोटे उपकरणों जैसे कि घड़ी के छोटे कल-पुर्जों, जोड़ों तथा रेडियो, प्रिंटर, कम्प्यूटर के उन हिस्सों या उपकरणों की सफाई की जा सकती है, जहां तक हाथ नहीं पहुंच पाते। इस उपकरण का उपयोग पुरातात्विक खुदाइयों में किया जा सकता है तथा इसमें लेड लाइट भी लगी है ताकि अंधेरे में भी कार्य किया जा सके।

 

 

Leave a Reply