पं- हरप्रसाद पाठक-स्मृति अखिल भारतीय साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा का साहित्यकार सम्मान समारोह-2025, 14 सितंबर 2025 को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृन्दावन के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।
प्रथम सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र कुमार, मुख्य अतिथि वृन्दावन शोध संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी जी, विशिष्ठ अतिथि द्वै, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. उमेश चंद शर्मा एवं बुलन्द शहर से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुधा गोयल ने माँ सरस्वती के साथ पं. हरप्रसाद पाठक की चित्र छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सर्वप्रथम रासलीला अकादमी के निदेशक दिनेश खन्ना के निदेशन में उनकी 7 शिक्षार्थियों ने माँ सरस्वती की नृत्यमयी वन्दना प्रस्तुत की।
समिति का परिचय समिति के संस्थापक सचिव डॉ. दिनेश पाठक शशि ने प्रस्तुत किया।
* समारोह में 42 साहित्यकार हुए सम्मानित ।
* सनातन धर्म एवं संस्कृति पर हुए व्याख्यान
* नव प्रकाशित 9 पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
* हिन्दी दिवस के उपलक्ष में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
प्रथम सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार एवं चौ. चरणसिंह वि.वि.के पूर्व कुलाधिपति पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र कुमार को श्री कीर्ति प्रकाश रस्तोगी-स्मृति पुरस्कार (अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 5100/रुपए की धनराशि) से पुरस्कृत किया गया। फिर ख्यातिप्राप्त साहित्यकार वृन्दावन शोध संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी जी, एवं डॉ. उमेश चंद शर्मा को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बुलन्द शहर से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुधा गोयल को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्यश्री सम्मान प्रदान किए गये।
सेंट फ्रांसिस की सुश्री तारा चौधरी द्वारा की गई नाट्य प्रस्तुति देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रेक्षागृह को गुंजायमान कर दिया।
सीहोरा एवं दतिया मध्य प्रदेश के अश्विनी कुमार पाठक एवं श्रीमती हेमा बोहरे को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य भूषण सम्मान में अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 3100- 3100/- रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। साथ ही जयपुर राजस्थान की श्रीमती नीलम सपना शर्मा, श्री लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव बस्ती, देवेन्द्र देव मिर्जापुरी आदि 10 बाल साहित्यकारों को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्यश्री सम्मानप्रदान किया गया।
वात्सल्यग्राम वृन्दावन के डॉ. उमाशंकर राही, डॉ. राजीव पाण्डेय, अलीगढ़ के डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. विजेन्द्र प्रताप सिंह, मथुरा के सी.पी.सिह सिकरवार, डॉ. अनुराधा प्रियदर्शिनी, डॉ. नीतू गोस्वामी, रवेन्द्र पाल सिंह रसिक, श्रीमती रेणु उपाध्याय, बाबूलाल शर्मा, डॉ. उदयवीर सिंह, श्रीमती सुमन पाठक, डॉ.अनीता चौधरी, सुश्री प्रियंका खण्डेलवाल आदि 18 साहित्यकारों को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया।
बाबूलाल जैन दिवाकीर्ति-स्मृति सम्मान से अंगवस्त्र सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 2500/रुपए धनराशि सहित मथुरा की साहित्यकार श्रीमती शशि पाठक एवं श्रीनगर गढ़वाल के सुक्रमपाल सिंह को सम्मानित किया गया।
दिल्ली के शिवमोहन एवं भरतपुर के नरेन्द्र निर्मल को शिवनारायण रावत स्मृति सम्मान, मेरठ की श्रीमती स्वाति शर्मा एवं भोपाल की श्रीमती इंदिरा त्रिवेदी को डॉ. ओमप्रकाश श्रीवास्तव स्मृति सम्मान, बल्लभगढ़ की डॉ. कमलेश कुमारी एवं मेरठ की श्रीमती पूनम मनु को श्री चंद्रपाल शर्मा रसिक हाथरसी स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। श्री श्याम श्रोत्रिय-स्मृति सम्मान से फरीदाबाद के इंजी.अरुण कुमार जैन एवं आगरा की श्रीमती सविता मिश्रा अक्षजा को सम्मानित किया गया।
इन सभी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 1100-1100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई। श्रीमती सत्यवती देवी स्मृति पुरस्कार में आगरा की श्रीमती अलका अग्रवाल को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 500/- की धनराशि से सम्मान किया गया।
इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों द्वारा डॉ. दिनेश पाठक शशि की तीन पुस्तकों-‘हारिए न हिम्मत’, सनातन धर्म एवं संस्कृति तथा संस्मृति -2025 का लोकार्पण किया गया। श्रीमती विमला रस्तोगी की ‘सुधियों के झरोखे’, श्रीमती सुधा गोयल की ‘रात भर’ तथा श्रीमती उषा शर्मा की तीन पुस्तक- ‘नर कंकाल’, ‘आवाज न दो’, ‘पिघलते पाषाण’ एवं श्री देवीप्रसाद गौड़ की पुस्तक- ‘जंगल का कानून’ का लोकार्पण किया गया। प्रथम सत्र का संचालन जितेन्द्र विमल ने किया, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समारोह के द्वितीय सत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से आये 32 कवियों ने अपनी सुमधुर कविताओं से सभी को मुग्ध किया। इस सत्र का संचालन डॉ. ब्रजभूषण चतुर्वेदी दीपक ने किया।
समिति के संस्थापक सचिव डॉ. दिनेश पाठक शशि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
समाचार प्रकाशित करने के लिए हार्दिक आभार।