खुजली के प्रभावी प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धि
मनमाड शहर की सुप्रसिद्ध त्वचा एवं हेयर विशेषज्ञ डॉ. अदिति गंडी ने चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ‘Efficient Management of Itch’ (खुजली का प्रभावी प्रबंधन) के लिए Asia Book of Records (मलेशिया) में अपना नाम दर्ज कराया है। यह सम्मान उन्हें उनके निरंतर शोध, नवोन्मेषी उपचार पद्धति और उत्कृष्ट चिकित्सीय परिणामों के लिए प्रदान किया गया।
खुजली एक सामान्य लेकिन जटिल और दीर्घकालिक समस्या है, जो कई बार मरीज के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। इसी चुनौतीपूर्ण विषय पर
डॉ. अदिति गंडी ने 5 वर्षों से अधिक समय तक गहन शोध किया। इस दौरान उन्होंने होम्योपैथिक और एलोपैथिक औषधियों के विभिन्न संयोजनों पर वैज्ञानिक अध्ययन किया।
डॉ. अदिति गंडी ने लगभग 1000 से अधिक मरीजों पर विस्तृत केस स्टडी के माध्यम से एलर्जिक, क्रॉनिक, फंगल, सायकोसोमैटिक एवं कारण- अज्ञात खुजली जैसी विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया। प्रत्येक मरीज की विस्तृत केस हिस्ट्री, मानसिक-भावनात्मक स्थिति, ट्रिगर फैक्टर्स तथा उपचार प्रतिक्रिया का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण किया गया, जो इस शोध का सशक्त आधार बना।
इस उल्लेखनीय कार्य में एशिया के विभिन्न देशों से लगभग 2500 डॉक्टरों ने खुजली प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाने हेतु सहभाग किया। इतने व्यापक और उच्चस्तरीय मंच पर डॉ. अदिति गंडी के शोध कार्य और उपचार परिणामों को विशेष रूप से सराहा गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार Ms. Selvarani Muthiah, अध्यक्ष, Asia Book of Records (Malaysia) के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल डॉ. गंडी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय चिकित्सा पद्धति और समग्र (Holistic) उपचार दृष्टिकोण की अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी है।
डॉ. अदिति गंडी की यह सफलता उन सभी चिकित्सकों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो निरंतर शोध, धैर्य और नवाचार के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं। मनमाड जैसे शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचना यह सिद्ध करता है कि समर्पण, ज्ञान और सेवा भावना से वैश्विक पहचान बनाना संभव है।
“स्किन अँड हेअर क्लिनिक, आझाद रोड, गंडी कॉम्प्लेक्स. मनमाड ( महाराष्ट्र )
– प्रमोद मुले

