जनादेश में छिपे संदेशों को काश !विपक्षी दल समझें !
Continue Reading
जनादेश में छिपे संदेशों को काश !विपक्षी दल समझें !
सन् 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश का सभी राजनैतिक दलों को गहरा अध्ययन करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि वे ऐसा कर भी रहे होंगे। अभी तक जो हमने विश्लेषण किया है, उसमे राजनैतिक दलों के लिए अनेक सन्देश छिपे है, उसे क्रमशः रखने का प्रयास कर रहा हूं। इस जनादेश में इतिहास रचा है। 'इतिहास' घटता है न कि घटाया जाता है।