नफ़रत और युद्ध के बीच सद्भावना की कड़ी बन रही महिलाएं
वास्तव में योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर जो सहानुभूति आम जनता में थी उसे ठीक प्रकार से रणनीति बनाकर वोट में परिणत करने से भाजपा आसानी से सफलता प्राप्त कर सकती थी। व्यस्त और बिखरे हुए चुनाव प्रबंधन व अभियानों से वह अपने प्रति साफ दिखते बहुमत के सकारात्मक भाव को समर्थक वोट में बदलने में सफल नहीं रही है।