भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष @JPNadda जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें। #BJPat40 pic.twitter.com/hvI6ZxNM4B
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
जब भी @BJP4India को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की। #BJPat40
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
भाजपा के स्थापना दिवस पर @BJP4India के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है। #BJPat40
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
1. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जितना हो सके दूसरों की मदद करें, लेकिन इस दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाए।2. जहां पर भी डॉक्टर, पुलिस, नर्स, बैंक कर्मचारी और सरकारी अफसरों दिखें उनका धन्यवाद जरूर करें।3. प्रधानमंत्री ने आरोग्य सेतु एप का भी जिक्र किया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी दें। इससे कोरोनावायरस के बारे में सभी को जानकारी मिलेगी।4. पीएम केयर्स फंड में लाखों लोग दान कर रहे हैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को भी इसमें छोटी या बड़ी राशि दान करनी चाहिए और हर एक कार्यकर्ता को करीब 40 अन्य लोगों से भी दान करने के लिए कहना चाहिए।5. मोदी ने कहा कि किसी भी जंग को जीतने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है और इसका असर हमने लॉक डाउन, जनता कर्फ्यू और दीप जलाने के दौरान देखा है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप की एकता को देखते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार का हौसला और मजबूत हुआ है।