सूर्या फाउंडेशन देश के सर्वंगीण विकास और जनजीवन को प्रभावित करनेवाले विषयों पर चिंतन-मनन और शोध के लिए समर्पित संस्था है. वर्ष २००० से ‘एक शिक्षा, एक किताब’ (all in one) परियोजना के अंतर्गत जिसमें सभी विषयों को समेकित (integrated) करने हेतु सूर्या फाउंडेशन प्रयासरत है.
फाउंडेशन के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य छोटे बच्चों के बोझ को कम करना, किताबों की संख्या कम करना, कम खर्चीली पुस्तकें उपलब्ध कराना, बालकेंद्रित मूल्य एवं क्रियाकलाप आधारित शिक्षा देना, बालपन से ही बच्चों में देशभक्ति तथा भारतीय संस्कृति का भाव जागृत करने के साथ ही राष्ट्रीय और स्थानीय पाठ्यक्रमों में मूल अवधारणाओं आदि का समावेश अपेक्षित है.