आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदी विवेक मासिक पत्रिका द्वारा ‘स्व-७५’ ग्रंथ प्रकाशित किया जा रहा है। इस ग्रंथ में गोवा के मुख्यमंत्री मा. प्रमोद सावंत का साक्षात्कार लेने हेतु हिंदी विवेक की कार्यकारी सम्पादक पल्लवी अनवेकर ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिंदी विवेक द्वारा प्रकाशित ‘कर्मयोद्धा’ नरेंद्र मोदी, ‘महायोद्धा’ अमित शाह और ‘संन्यासी योद्धा’ योगी आदित्यनाथ विशेष ग्रंथ उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया।
बता दें कि राष्ट्र के ‘स्व’ को जागृत करने वाले भारत के स्वतंत्रता की ७५ वर्ष की महत्वपूर्ण गौरवशाली यात्रा को इस ग्रंथ में समाहित किया जाएगा और भारत की शताब्दी वर्ष की दिशा, भविष्य की चुनौतियां एवं समाधान आदि महत्वपूर्ण सम्बंधित विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। हिंदी विवेक के पाठकों के सकारात्मक प्रतिसाद को देखते हुए भारत के ‘स्व’ को जागृत करनेवाले प्रेरणादायी ‘स्व-७५’ ग्रंथ का प्रकाशन जल्द ही किया जाएगा। देश भर में तेजी से पाठकों द्वारा इस ग्रंथ की पूर्व बुकिंग हो रही है।