विश्व की तीसरी शक्तिशाली ”भारतीय वायुसेना”

भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से अपनी शक्ति का परिचय दिया है और चीन, जापान और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों को पीछे कर दिया है। वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट ने साल 2022 की रैंकिंग जारी की है, उसमें इंडियन एयरफोर्स को चीन, जापान और फ्रांस की एयरफोर्स से ऊपर रखा गया है। खासकर चीन की वायुसेना ने भारत को ऊपर रखा जाना काफी चौंकाने वाला है और इससे पता भी चलता है, कि इंडियन एयरफोर्स की तैयारी किस तरह की है।

इस रिपोर्ट में दुनिया के विभिन्न देशों की विभिन्न हवाई सेवाओं की कुल लड़ाकू क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है और उसी के अनुसार उन्हें स्थान दिया जाता है। सिर्फ चीन ही नहीं, इंडियन एयरफोर्स को जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स, इजरायली एयर फोर्स और फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स से भी ऊपर रखा गया है और कहा गया है कि, इंडियन एयरफोर्स ने अपनी शक्ति में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है।

– अभिजीत श्रीवास्तव

 

Leave a Reply