अष्टगंध स्थापना दिवस समारोह संपन्न

अष्टगंध का ३३ वां स्थापना दिवस समारोह बीते दिनों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस समारोह के दौरान सामाजिक, सांस्कृतिक, कला एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले समाजसेवकों सहित पत्रकारों को जीवन गौरव, अष्टगंध सम्मानपट व अष्टगंध पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूर्व शिक्षण व पानी आपूर्ति मंत्री लक्ष्मण राव ढोबले के हाथों सभी का सम्मान किया गया.

वनवासी बंधुओं के लिए सदैव समर्पित कार्यकर्ता पंकज पाठक को अष्टगंध सम्मानपट, सामाजिक समरसता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली सीमा प्रदीप घोरपडे, अमोल जाधव, विशाल नागनाथ खंदारे, चंद्रशेखर जाधव (पत्रकार) को अष्टगंध पुरस्कार से  गौरवान्वित किया गया.

अष्टगंध स्थापना दिवस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मा. मंत्री – नगर विकास व सार्वजनिक बांधकाम, एवं विशेष कार्यकारी अधिकारी नितिन दलवी, शाहू शिक्षण संस्था की संचालक कोमलताई अजय सालुंखे उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन आदित्य बने ने किया. समारोह अध्यक्ष संतोष परब के साथ संपादक लक्ष्मण कोकाटे, उर्मिला कोकाटे एवं परदे के पीछे रहकर सदैव सहयोग देनेवाले वनवासी कल्याण आश्रम गोरेगांव विभाग प्रमुख आनंद काम्बले उपस्थित थे.

 

This Post Has One Comment

  1. Anonymous

    बहुत बढिया l

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply