भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव भंडारी की पत्नी सौ. सुमित्रा ताई भंडारी का बीमारी के चलते कल रात्रि पुणे में अकस्मात स्वर्गवास हो गया. वह वनवासी कल्याण आश्रम की पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रही थी और उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया था. वह सभी के बीच लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध थीं. पुणे के नवी पेठ शमशान भूमि में हिन्दू धर्म के अनुसार पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. माधव भंडारी और उनके परिवार की इस दुःख के घड़ी में हम सभी सहभागी हैं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें तथा उनकी आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें. हिंदी विवेक परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि.