यह एक ड्यू ( DEW) है यानी कि डायरेक्टर एनर्जी वेपन। आम बोलचाल की भाषा में आप यह समझ लो कि यह एक हंड्रेड किलोवाट की लाइट वेट लेजर गन है जिसको एक किसी भी मिलिट्री ट्रक के ऊपर फिट किया जा सकता है और अगर एक बार दुश्मन पर इसे दाग दिया जाए तो उसका बचना नामुमकिन है।
क्योंकि इसकी स्पीड 300000 किलोमीटर प्रति सेकंड है जब पिछली बार मैंने इस पर पोस्ट लिखी थी तो कमेंट बॉक्स में बहुत से लोगों ने या तो मेरा मजाक उड़ाया था या फिर इस पर अविश्वास जाहिर किया था। लेकिन यह बात अब बिल्कुल सच साबित हो चुकी है और बहुत जल्दी कभी भी भारत इसका टेस्ट कर सकता है। हालांकि यह एक सीक्रेट वेपन है और इसके बारे में ज्यादा डिटेल भारतीय सरकार ने मीडिया को देने से गुरेज किया है लेकिन फिर भी जो छन छन कर खबरें आ रही हैं उसके अनुसार यह हथियार बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
इसकी मारक क्षमता का अंदाजा आप इसी बात से लगा लो बस इसे दुश्मन की तरफ निशाना साधना है बटन दबाना है और दुश्मन का नेस्तनाबूद होना निश्चित है।