विदर्भ-मराठवाड़ा क्षेत्र की सबसे बड़ी सहकारी बैंक दि यवतमाल अर्बन को. ऑप. बैंक लि. के मुख्यालय में सहकार भारती का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सहकार भारती संगठन के जनक एड. लक्ष्मण राव इनामदार एवं भारत माता के प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. जिला महामंत्री राम साकले ने सहकार भारती के संदर्भ में जानकारी दी.
इस दौरान सहकार भारती प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बैंक के अध्यक्ष अजय मुंधडा, उपाध्यक्ष डॉ. नितिन खर्चे, विदर्भ बैंक असोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष उत्तरवार, संचालक एड. प्रफुल्ल चौहान, परिमल देशपांडे, अजिन्दर सिंह चावला, वसंत सुपारे, प्रमोद धुर्वे, प्रवीन खांदवे, पियुष खेतान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवान गोंटीमुकुलवार, श्रीधरराव कोहरे, कैलास राठोड, राम गायकवाड, राजेन्द्र खोतकर, रविन्द्र सुतवने, आनंद धवने, प्रशांत कुलकर्णी, राजेश तुरकर समेत मुख्यालय के बैंक अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे.