डेजर्ट फ्लैग बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भारतीय हवाई सेना ने यूएई, फ्रांस, कुवेत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और यूएसए की वायु सेना के साथ भाग लिया। 27 फरवरी से 17 मार्च 2023 तक के लिए इस अभ्यास की अवधि निर्धारित की गयी थी।
विविध लड़ाकू कार्यक्रमों में भाग लेना और विभिन्न वायुसेना के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखना इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य है। यह पहला अवसर है जब एलसीए तेजस भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग ले रहा है।
भारतीय वायु सेना ने 110 वायु योद्धाओं वाली एक टुकड़ी के साथ संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित इस डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास में पांच LCA तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों के साथ सहभागिता की।