भारत की पुरुष और महिला टीमें एशियाई खो-खो चैंपियन

भारत की पुरुष और महिला टीमों ने असम के तमलपुर में संपन्न हुई चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर खिताब जीत लिए हैं।

पुरुष और महिला वर्गों में श्रीलंका और बांग्लादेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

गुरूवार को खेले गए फाइनल्स में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 6 अंकों और पारी से हराया जबकि भारतीय महिलाओं ने नेपाल को 33 अंकों और पारी से हराया।

इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय पुरुषों ने श्रीलंका को 45 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने बांग्लादेश को डेढ़ मिनट शेष रहते 12 अंकों से पराजित किया।

महिला वर्ग ने सेमीफाइनल में  बांग्लादेश को 49 अंकों और पारी से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को 59 अंकों और पारी से हराया।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। लगभग 500 खिलाड़ी और अधिकारी इस प्रतियोगिता में उतरे।

प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खो-खो महासंघ ने किया जब की असम सरकार ने भी इसमें अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply