स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग लालीगा ने इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस के साथ मिलकर यहां स्पेन दूतावास में सोमवार को स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोश का अनावरण किया।
राष्ट्रीय राजधानी में इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस के निदेशक ऑस्कर पुजोल और लालिगा भारत के प्रबंध निदेशक होज़े एंटोनियो काचाज़ा ने डिक्शनरी भारत में स्पेन के राजदूत, महामहिम होज़े मारिया रिडाओ को सौंपी। लालीगा ने पिछले महीने स्पैनिश-बंगाली शब्दकोश का भी लोकार्पण किया था।
ला लिगा के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा ने कहा कि फुटबॉल आने वाले समय में भारत और स्पेन के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का महत्वपूर्ण आधार बनेगा। फुटबॉल स्पेन की संस्कृति है और इस शब्दकोश के लोकार्पण का उद्देश्य स्पेन और भारत के बीच की सांस्कृतिक खाई को कम करना है।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल भारत में लोकप्रिय हो रहा है और इस प्रकार की कोशिशों से न सिर्फ भारत और स्पेन के रिश्ते मजबूत होंगे बल्कि नये क्षेत्रों में गठजोड़ के अवसर भी बढ़ेंगे।