मुंबई पुलिस दल के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह विलेपार्ले में लोकमान्य सेवा संघ में आयोजित किया गया। सकाल के एसोसिएट एडिटर अंकित काने ने अविनाश धर्माधिकारी का यादगार साक्षात्कार लिया और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर अविनाश धर्माधिकारी को आईएएस अजीत जोशी ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक पराग अलवनी, वरिष्ठ फिल्म अभिनेता प्रदीप वेलणकर, अनुजा अविनाश धर्माधिकारी, अनिल गलगली सहित लोकमान्य सेवा संघ के पदाधिकारी मुकुंद मनोहर चितले, उदय तारदालकर,महेश काले, डॉक्टर रश्मि फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूत्रसंचालन विनीत गोरे ने किया। अविनाश धर्माधिकारी ने आभार मानते हुए कहा कि वह इस भावना के साथ काम करना जारी रखेंगे कि उन्हें समाज और देश के लिए कुछ करना है।