अब पीडीऍफ़ एडिट करना हुआ आसान

एप की दुनिया में आपका एक बार फिर से स्वागत .

आज का अपना एप कुछ लोगों के लिए तो मानो कल्पवृक्ष जैसा है.

आज अपना मोबाइल कई सारी चीज़ों से भरा होता है. इनमें से काफ़ी सारी फ़ाईल पी डी एफ फाईल होती है. पी डी एफ फाईल यानी पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फ़ाइल. इस फाईल को आप सिर्फ़ पढ़ सकते हैं. आप कुछ एडिट नहीं कर सकते या छेड़खानी नहीं कर सकते हैं. इस पी डी एफ फाईल में काफ़ी उपयोगी जानकारी होती है. कई तरह की  किताबें इस पी डी एफ फाईल में ही होती हैं. इन किताबों को आप पढ़ तो सकते हैं पर अपने ढंग से नहीं. यानी मेरे जैसे  काफ़ी लोगों को किताब पढ़ते वक़्त इनके अंदर के महत्वपूर्ण विषय को, परिच्छेद को तथा पंक्ति को अंडर लाइन करने की या हायलाइट करने की आदत होती है. पर पी डी एफ फाईल में हम यह सब नहीं कर सकते.

सभी तरह से सम्बंधित पी डी एफ फाईल को खोलने वाला यह आज का एप है, “क्ज़ोडो पी डी एफ रीडर तथा एडिटर ” XODO pdf Redaer Editor. लगभग २८ एम बी  वाला यह एप आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप आपके लिए मानो वरदान है. आपके मोबाइल पर होने वाली किसी भी  पी डी एफ फाईल को आप इस एप की सहायता से पढ़ सकते हैं तथा उसको एडिट करके उपयोग में ला सकते हैं.

क्ज़ोडो पी डी एफ रीडर तथा एडिटर की कुछ ख़ास बातें हम जान लेते हैं.

१. पहली बात तो यह है कि आप मोबाइल में स्थित आपकी पी डी एफ फाईल के पन्नों को सिर्फ़ एक के नीचे एक पढ़ सकते हैं. पर इस एप से आप उसी पी डी एफ फाईल को किताब की तरह पन्ने पलट कर पढ़ सकते हैं.

२. इस एप से आप आपके पी डी एफ फाईल के अंदर का कोई भी टेक्स्ट सिलेक्ट करने पर अपने आप उसे बड़ा कर सकते हैं ताकि पढ़ने में आसानी हो.

३. आपको अगर आपकी पी डी एफ फाईल में से कुछ पंक्तियां अच्छी लगी तो आप उन्हें इस एप के ज़रिए अंडरलाइन भी कर सकते हैं.

४. कई बार पी डी एफ फाईल में हमें कुछ पंक्ति यां हायलाइट करनी होती हैं. इस एप के ज़रिए आप यह आसानी से कर सकते हैं.

५. आपकी पी डी एफ फाईल में से कुछ महत्वपूर्ण पंक्तियों को, पन्नों को आप मार्क भी कर सकते हैं.

६. यह एप आपके लिए चुनी हुई पंक्ति यां पढ़ भी सकता है .

७. इस एप की सहायता से आप किसी भी शब्द को डिक्शनरी में देख सकते हैं. तुरंत उसका अर्थ जान सकते हैं.

८. आप इस एप की मदद से चुने हुए शब्द को या पंक्ति को किसी वेबसाइट में जोड़ भी सकते हैं.

९. इस एप की सहायता से आप पी डी एफ फाईल को या उसके किसी भी भाग को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं.

 

है ना यह बहुपयोगी एप!

 

 

 

Leave a Reply