राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने शांति नगर भाग के पूर्व कार्यवाह नवीनचंद्र शाह के बड़े सुपुत्र व विलेपार्ले विभाग के संघचालक निलेश शाह के बड़े भाई परेश नवीन चंद्र शाह का शुक्रवार की सुबह 10.40 बजे लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। हिंदी विवेक मासिक पत्रिका की ओर से उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि।