उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक श्री गोपाल शेट्टी जी की संकल्पना तथा पोईसर जिमखाना के तत्वावधान में स्व.प्रमोद महाजन क्रीडांगण महावीर नगर कांदिवली पश्चिम में भव्यता से आयोजित “अटल खेल महोत्सव” में केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल जी ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल जी ने आयोजन समिति के सदस्यों, पोईसर जिमखाना के पदाधिकारियों और मीडिया जगत की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित भी किया