क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री गिरीश प्रभुणे जी के पुत्र और प्रसिद्ध चित्रकार मुकेश प्रभुणे का 6/3/2025 को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे।
मुकेश प्रभुणे जी के आकस्मिक निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया तथा प्रभुणे परिवार को सांत्वना दी। मुकेश चित्रकार थे। उनके भाई मयुरेश और बहन मनस्विनी दोनों पत्रकार हैं। मुकेश के अंतिम दर्शन के लिए वरिष्ठ विचारक और लेखक पद्मश्री रमेश पतंगे, अखिल भारतीय नाट्य परिषद की पिंपरी-चिंचवड शाखा के अध्यक्ष भाऊसाहेब भोईर, रा.स्व.संघ के पिंपरी-चिंचवड संघ चालक, चापेकर समिति के सचिव ॲड. सतिश गोरडे समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवरों उपस्थित रहे