नागरी अभिवादन सत्कार समिती (ठाणे) की ओर से पीताम्बरी के प्रबंध निदेशक रवींद्र प्रभुदेसाई का एक भव्य सम्मान समारोह के दौरान विशेष नागरिक अभिनंदन सम्मान किया गया.
बता दे कि तिळक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय (पुणे)द्वारा पीताम्बरी के प्रबंध निदेशक रवींद्र प्रभुदेसाई को उद्योग के क्षेत्र में उनकी शानदार उपलब्धियों और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डी. लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया था. इसकी खुशी में बीते दिनों नागरी अभिवादन सत्कार समिती (ठाणे) की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर रवींद्र प्रभुदेसाई का विशेष नागरिक अभिनंदन सम्मान किया गया.
इस दौरान समारोह में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता पद्म विभूषण डॉ. अनिल काकोडकर, हिंदू आध्यात्म के प्रसिद्ध व्याख्याता डॉ. सच्चिदानंद शेवड़े, चितले ब्रदर्स के पार्टनर श्रीकृष्ण चितळे, ठाणे शहर के विधायक संजय केळकर, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे. यह समारोह बहुत ही प्रेरणादायक और गौरवशाली अनुभव था। कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता अधोक्षज कऱ्हाडे ने की।