• दि कल्याण जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर यशवंत पांगारकर की नियुक्ति
• उपाध्यक्ष पद पर एम.एल. पाटील की नियुक्ति
सहकार क्षेत्र में अग्रसर दि कल्याण जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर यशवंत पांगारकर और उपाध्यक्ष पद पर एम.एल. पाटील की नियुक्ति हाल ही में की गई है. बीते दिनों दि. 17 मई को हुई संचालक मंडल की सभा में अगले कार्यकाल के लिए इनका चुनाव किया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवंत पांगारकर पिछले 4 वर्षों से बैंक के संचालक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्हें उद्योग जगत के आर्थिक एवं व्यवस्थापन क्षेत्र का दीर्घ अनुभव है. उसी तरह उपाध्यक्ष एम.एल. पाटील बीते 4 वर्षों से बैंक के संचालक रहे हैं और वे वरिष्ठ अभियंता एवं व्यवस्थापक विशेषज्ञ है. इन दोनों के ही लम्बे समय का अनुभव का बैंक की प्रगति के लिए निश्चित ही लाभ होगा, ऐसा बैंक की ओर से कहा गया है.
संचालक मंडल के सभा के उपरांत नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सभी संचालकों ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी.