हिंदी विवेक
  • Login
  • परिचय
  • संपादकीय
  • पूर्वांक
  • ग्रंथ
  • पुस्तक
  • संघ
  • देश-विदेश
  • पर्यावरण
  • संपर्क
  • पंजीकरण
No Result
View All Result
  • परिचय
  • संपादकीय
  • पूर्वांक
  • ग्रंथ
  • पुस्तक
  • संघ
  • देश-विदेश
  • पर्यावरण
  • संपर्क
  • पंजीकरण
No Result
View All Result
हिंदी विवेक
No Result
View All Result
अफगानिस्तान को क्यों पराजित नहीं कर सकता पाकिस्तान?

अफगानिस्तान को क्यों पराजित नहीं कर सकता पाकिस्तान?

by हिंदी विवेक
in ट्रेंडींग
0

बीते दिनों भारतीय उपमहाद्वीप में बेहद दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया। जब तालिबान शासित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी भारत के महत्वपूर्ण दौरे पर रहे, तब पाकिस्तान–अफगानिस्तान की ड्यूरंड सीमा पर तालिबानी लड़ाके और पाकिस्तानी फौज एक-दूसरे पर गोला-बारूद बरसा रहे थे। यह तनाव 11 अक्टूबर की रात तब बढ़ गया, जब पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में अफगान बलों ने सीमापार करके कई सैन्य चौकियां कब्जा ली। दोनों ओर कई सुरक्षाकर्मी मारे गए है। यह सुनने में कितना अजीबोगरीब है कि वैश्विक आतंकवाद का घोषित गढ़ पाकिस्तान, इस्लाम के अतिवादी स्वरूप तालिबान पर आरोप लगा रहा है कि वह आतंकियों को पनाह देता है, जो सीमापार करके उसपर हमले करते हैं। क्या यह सच नहीं कि भारत दशकों से पाकिस्तान की ओर से इसी तरह के संकट से दो-चार है? आखिर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव की असली वजह क्या है? क्यों भारत तालिबान से नजदीकी बढ़ा रहा है?

सामान्यतः एक इस्लामी देश होने और उसमें भी सुन्नी संप्रदाय की प्रधानता के कारण पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण भाईचारे और अच्छे पड़ोसी जैसे संबंध होना स्वाभाविक थे। जब अगस्त 2021 में अमेरिका ने दो दशक के कब्जे पश्चात एक समझौते के तहत अफगानिस्तान की सत्ता तालिबान को फिर से सौंपी, तब पाकिस्तान को लगा कि यह उसके भारत-विरोधी रणनीति को धार देगा। लेकिन यह हसीन ख्वाब ज्यादा लंबा नहीं चला। अफगानिस्तान वर्ष 1893 में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान खींची गई ड्यूरंड रेखा को आज भी मान्यता नहीं देता है, जो इन दोनों देशों के बीच आपसी विवाद का एक बड़ा कारण भी है। परंतु वर्तमान टकराव की वजह मुत्ताकी का हालिया भारत दौरा और संयुक्त वक्तव्य है।Afghanistan-Pakistan war: Who blinked first and ran seeking truce? - India  Today

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत-अफगानिस्तान ने 10 अक्टूबर को साझा बयान जारी किया था। इसमें जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न और संप्रभु हिस्सा बताते हुए 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवादी हमले की निंदा की गई थी। इस दौरान मुत्ताकी ने भारत को यकीन दिलाया कि अफगानिस्तान ‘आतंकवाद का सख्त विरोधी’ है और वह किसी को भी अफगान धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं करने देगा। वहीं भारत ने काबुल में भारतीय दूतावास खोलने का ऐलान किया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान पर भी जोर दिया। यह सब पाकिस्तान को चुभना स्वाभाविक ही था और संभवतः इसी कारण उसने बौखलाकर अफगानिस्तान पर हवाई हमला कर दिया।

Pakistan is furious with the Afghan Taliban

वास्तव में, संकट पाकिस्तान के डीएनए में छिपा है। अपने पिछले लेखों में मैंने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान न तो सचमुच कोई इस्लामी देश है और न ही उसका भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों से कोई सरोकार। पश्चिमी शक्तियों ने उसे अपनी राजनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया था और वह आज भी उसी भूमिका में है। उनके लिए इस्लाम सिर्फ एक बहाना है और मुस्लिम महज औजार। मुसलमान आमतौर पर फिलीस्तीन-ईरान से सहानुभूति रखते हैं। लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से उनके खिलाफ इजराइल-अमेरिका का सहयोग करता रहा। पाकिस्तान द्वारा इजराइल स्वीकृत ‘गाजा योजना’ का समर्थन इसका एक और हालिया प्रमाण है। अब इसके खिलाफ पाकिस्तान में ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ जैसे जिहादी संगठन हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए है।

Pakistan airstrikes target suspected Pakistani Taliban hideouts in  Afghanistan | The Independent

आखिर भारत ने तालिबान से दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया? यह अकाट्य सत्य है कि भारत दुनिया के सबसे तनावग्रस्त और अस्थिर क्षेत्र में स्थित है, जहां वह ऐसे पड़ोसियों (पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश) से घिरा है, जो मजहबी और साम्राज्यवादी कारणों से भारत को मिटाना, बर्बाद और कमजोर करना चाहते हैं। ऐसा भी नहीं है कि भारत ने अफगानिस्तान से अभी संबंध सुधारने की पहल की हो। वर्ष 2002–2021 के दौरान भारत ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों पर लगभग तीन अरब डॉलर का निवेश किया था, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, बांध के साथ अफगान संसद भवन के निर्माण सहित 400 परियोजनाएं शामिल हैं। इस पृष्ठभूमि में एक प्रसिद्ध मुहावरा है— ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है’।

सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदलते वैश्विक परिप्रेक्ष्य, जिसमें पाकिस्तान से डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका निकटता बढ़ रहा है— उस स्थिति में भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा हेतु राष्ट्रहित में सामरिक रणनीति-कूटनीति में संतुलित और आवश्यक परिवर्तन कर रहा है। इसके साथ भारत ईरानी चाबहार बंदरगाह का विकास करने के साथ अफगानिस्तान के जरिए भी मध्य-एशिया तक सीधी पहुंच भी बनाना चाहता है। यह दिलचस्प है कि दिसंबर 1999 के कंधार अपह्रत विमान प्रकरण में भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उस समय मुख्य वार्ताकारों में से एक थे और तब मुत्ताकी तालिबान प्रशासनिक मामलों को देखते थे। 26 साल बाद वही दोनों व्यक्ति एक बार फिर असामान्य भू-राजनीतिक घटनाक्रम के केंद्र में हैं।

क्या पाकिस्तान वाकई अफगानिस्तान को झुकाने की ताकत रखता है? ‘काफिर-कुफ्र’ अवधारणा से प्रेरित मजहबी चिंतन से अलग अगर पिछले पांच दशकों का इतिहास देखें, तो कोई भी शक्तिशाली देश अफगानिस्तान को स्वाभिमान की लड़ाई में निर्णायक रूप से हरा नहीं पाया है। शीतयुद्ध के दौर में अफगानिस्तान पर सोवियत संघ ने 1979 में कब्जा कर लिया था। तब अमेरिका ने पाकिस्तान और सऊदी अरब की मदद से अफगान विद्रोहियों का मुजाहिदीनों का समूह तैयार किया। अमेरिका ने इन्हें खूब हथियार, धन और संसाधन दिए ताकि सोवियत संघ को खदेड़ा जा सके और ऐसा हुआ भी। फिर हालात ऐसे बने कि वही मुजाहिदीन तालिबान का रूप ले गए, जिन्होंने कालांतर में अफगानिस्तान की सत्ता हथियाई, वर्ष 2001 में बामियान बुद्ध प्रतिमा को बम से उड़ाया और उसी साल न्यूयॉर्क में 9/11 आतंकी हमलों के साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन को पनाह दी।

इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला करके तालिबान को उखाड़ फेंका। लेकिन 20 साल बाद उन्हीं तालिबानियों से समझौता करके और अपने घातक हथियार साथ लिए बिना अमेरिका अफगानिस्तान से अचानक निकल गया। वर्तमान समय में अमेरिका और चीन— दोनों अपने ‘दुमछल्ले’ पाकिस्तान की मदद से अफगानिस्तान के विशाल और अनछुए खनिजों तक पहुंचना चाहते हैं। इसलिए पाकिस्तान अपने आकाओं के लिए अफगानिस्तान को कठपुतली बनाना चाहता है। अब जिस अफगानिस्तान को सोवियत रूस और अमेरिका नहीं दबा सके, क्या उसे पाकिस्तान झुका सकता है?

Share this:

  • Twitter
  • Facebook
  • LinkedIn
  • Telegram
  • WhatsApp
Tags: #AfghanistanWar #PakistanConflict #WarHistory #SouthAsia #MilitaryHistory #PeaceInTheRegion #AfghanStruggle #PakistaniPerspective #ConflictResolution #RememberingThePast#feed#reach#worldhindivivek

हिंदी विवेक

Next Post
प्रकृति के साथ शाश्वत जीवन का मार्ग भारत के पास है– डॉ. मोहनजी भागवत

प्रकृति के साथ शाश्वत जीवन का मार्ग भारत के पास है– डॉ. मोहनजी भागवत

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी विवेक पंजीयन : यहां आप हिंदी विवेक पत्रिका का पंजीयन शुल्क ऑनलाइन अदा कर सकते हैं..

Facebook Youtube Instagram

समाचार

  • मुख्य खबरे
  • मुख्य खबरे
  • राष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • क्राइम

लोकसभा चुनाव

  • मुख्य खबरे
  • मुख्य खबरे
  • राष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • क्राइम

लाइफ स्टाइल

  • मुख्य खबरे
  • मुख्य खबरे
  • राष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • क्राइम

ज्योतिष

  • मुख्य खबरे
  • मुख्य खबरे
  • राष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • क्राइम

Copyright 2024, hindivivek.com

Facebook X-twitter Instagram Youtube Whatsapp
  • परिचय
  • संपादकीय
  • पूर्वाक
  • देश-विदेश
  • पर्यावरण
  • संपर्क
  • पंजीकरण
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Disclaimer
  • Shipping Policy
  • Refund and Cancellation Policy

copyright @ hindivivek.org by Hindustan Prakashan Sanstha

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • परिचय
  • संपादकीय
  • पूर्वांक
  • ग्रंथ
  • पुस्तक
  • संघ
  • देश-विदेश
  • पर्यावरण
  • संपर्क
  • पंजीकरण

© 2024, Vivek Samuh - All Rights Reserved

0