अभिनव और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बनाने वाली पितांबरी कंपनी ने कृषि देखभाल विभाग के अंतर्गत खास किसानों के लिए ‘पितांबरी वन्यजीव रोधक’ उत्पादन हाल ही में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। पितांबरी के प्रबंध निदेशक रविंद्र प्रभुदेसाई और उपाध्यक्ष परीक्षित प्रभुदेसाई के हाथों इस उत्पादन का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सीओओ माधव पुजारी, कृषि विभाग के प्रबंधक अजिंक्य नाईक और प्रसाद गोसावी मौजूद थे।
किसानों की उत्पादकता बढ़े और अच्छा उत्पादन प्राप्त हो, इसके लिए पितांबरी ने विभिन्न कृषि उत्पाद बनाए हैं। हाल ही में वन्यजीवों के कारण फसलों को नुकसान होने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इसके परिणामस्वरूप किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
‘पितांबरी वन्यजीव रोधक’ उत्पादन से खेतों और फलों के बागों को नुकसान पहुंचाने वाले बंदर, साही, चूहा, नीलगाय, खरगोश, सुअर, हिरण, हाथी जैसे वन्यजीवों से प्रभावी सुरक्षा मिलती है। जमीन खोदने, जड़ों को नष्ट करने जैसी समस्याओं पर रोक लगती है। कोकण और अन्य जगहों का दौरा करते समय अनेक किसानों से यह समस्या सामने आई। इसलिए इस पर ठोस उपाय लाने का निश्चय किया गया। पितांबरी ने यह दावा किया है कि यह उत्पादन विषरहित, पर्यावरण के अनुकूल और फसलों के लिए बहुत सुरक्षित है।

