अयोध्या में 5 अगस्त को वह शुभ घड़ी है जब श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु होगा। श्रीराम मंदिर को लेकर काफी लम्बे समय से चल रही लड़ाई का आखिरकार अंत हुआ और अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है लेकिन मंदिर निर्माण के दौरान तमाम चीजों के साथ साथ एक नया नाम सुनने को मिल रहा है और वह है टाइम कैप्सूल, अब सभी के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर टाइम कैप्सूल क्या होता है और इसे जमीन में हजारों फीट नीचे क्यों दबाया जा रहा है क्योंकि इससे पहले कभी भी टाइम कैप्सूल का नाम किसी ने नहीं सुना था।

अगर देखा जाए तो टाइम कैप्सूल अयोध्या के मंदिर और मस्जिद से मिली एक सीख का नतीजा है क्योंकि अयोध्या में मंदिर होने के बाद भी उसे साबित करने में कई साल लग गये और इससे ही सीख लेते हुए यह निश्चित किया गया कि मंदिर की नींव के हजारो फीट नीचे मंदिर से संबंधित सबूत और जानकारी एक बक्से में रख कर दबा दी जायेगी जिससे आने वाली पीढ़ी को कभी मंदिर से जुड़ी जानकारी चाहिए तो वह आसानी से मिल सके। मंदिर की नीव के नीचे बक्से को ही टाइम कैप्सूल का नाम दिया गया है। टाइम कैप्सूल का डब्बा तांबे का बना होता है क्योंकि तांबा जमीन में हजारों सालों तक सुरक्षित रहता है वह ना तो सड़ता है और ना ही गलता है। भविष्य में कभी भी इस टाइम कैप्सूल के द्वारा मंदिर से जुड़ी जानकारी आसानी से पता की जा सकेगी।

टाइम कैप्सूल रखने की सिर्फ एक ही वजह होती है वह यह है कि आने वाली पीढ़ी को यह पता चल सके कि यहां पहले क्या था या फिर किसी भी स्मारक की सही जानकारी बिना छेड़छाड़ के आने वाली पीढ़ियों तक पहुंच सके। हर इमारत का एक निर्धारित जीवन होता है जिसके बाद वह टूटने लगता है जिसके बाद उस दौरान मौजूद सरकार या प्रशासन उसका फिर से निर्माण करता है या फिर कभी कभी विवादित इमारत को लेकर कोर्ट तक बात पहुंच जाती है और कोर्ट का फैसला सबूतों के आधार पर होता है इसलिए टाइम कैप्सूल ऐसे समय में बड़ा मददगार साबित होता है। राम मंदिर से पहले दिल्ली के लाल किले, कानपुर का आईआईटी कालेज और कृषि कालेज में भी टाइम कैप्सूल का इस्तेमाल हुआ है। भारत के अलावा दुनिया के और भी देशों में टाइम कैप्सूल का इस्तेमाल किया गया है।

