जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पदक

केन्द्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर सरकार का एक बहुत बड़ा फैसला सामने आया है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू कश्मीर पुलिस बल के जवानों को उनके वीरता प्रदर्शन के कारण दिए जाने वाले Gallantry Award पे अंकित शेख अब्दुल्ला के तस्वीर के साथ-साथ उसमें लिखे गए ‘शेर ए कश्मीर’ का नाम हटाकर अब उसमें, भारत के राष्ट्रीय चिन्ह के प्रतीक “शेर” के साथ उसमें जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पदक लिखा जाएगा ओर अब से इसी नाम से जाना जाएगा। आप लोगों यह बहुत छोटी सी काम लग रहा होगा !? लेकिन राज्य सरकार की यह छोटी सी कदम उस मानसिकता को मिटाने के लिए सक्षम होगा जो एक देश दो विधान को प्रमाणपत्र दे रहा था !? जिसे भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने राज्य से धारा 370 को हटा कर एक देश, एक विधान ओर एक प्रधान किया है।

–  साभार

Leave a Reply